advertise

Advertisement या विज्ञापन आज के युग में किसी भी product या सेवा के प्रचार-प्रसार का एक महत्वपूर्ण साधन है. कहते हैं जो दिखता है वो बिकता है. इसका मतलब अगर आप के पास कोई टेलेंट या हुनर है तो उसे दुनिया के सामने लाने पर ही आप उससे लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

आज भारत में ऑनलाइन मार्केट का उतना अधिक scope नहीं है जितना कि दूसरे विकसित देशों में है. इसका मुख्या कारण यही है कि बहुत से लोगों को ये जानकारी नहीं है कि इन्टरनेट के माध्यम से भी कोई खरीदी-बिक्री या व्यापर किया जाता है. लेकिन आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोत्तरी होने वाली है क्योंकि तकनीक बहुत सी चीजें बड़ी जल्दी बदल देती है.

उम्मीद है कि हिंदी में ब्लॉग लिखने वाले ब्लागरों को इस सब का फायदा जल्दी ही मिलने लगेगा.
आप अपने सुझाव और विचार हम तक जरुर पहुंचायें. आप ब्लागर संपर्क फॉर्म का प्रयोग करके भी हम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं जो कि वेबसाइट के बिलकुल नीचे दिया गया है.

धन्यवाद.

आपका
अनिल साहू

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Thanks Sir From http://hindimind.in